श्री गोवर्धन पूजा महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

बिक्रमगंज(रोहतास):-  काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत काराकाट के महुअरी गांव में शनिवार की देर रात श्री गोवर्धन पूजा महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम को चार चांद लगाने के लिए भोजपुरी जगत के कई गायक व गायिका सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत किए । सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन काराकाट पंचायत के स्थानीय मुखिया योगेंद्र सिंह एवं घुसियां कला पंचायत के मुखिया योगेंद्र सिंह ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया । उसके उपरांत श्री गोवर्धन पूजा समिति के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि स्थानीय मुखिया योगेंद्र सिंह , घुसियां कला पंचायत के मुखिया योगेंद्र सिंह , स्थानीय जनप्रतिनिधि ,स्थानीय पत्रकार बंधुओं एवं भोजपुरी जगत के कलाकारों को पुष्पमाला एवं अंग वस्त्र दे सम्मानित किया गया । तत्पश्चात स्थानीय मुखिया श्री सिंह ने अपने पंचायत के महुअरी गांव के समस्त जनता को श्री गोवर्धन पूजा महोत्सव पर भगवान श्री कृष्ण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सांस्कृतिक मंच के माध्यम से संबोधन के दौरान कहा कि हमारे पंचायत के समस्त मतदाता मालिकों ने जो अपना बहुमूल्य समर्थन देकर हमें अपना प्रतिनिधि चुना है । मैं उनके विश्वास के साथ मरते दम तक कभी भी पीछे नहीं हटेंगे । उन्होंने कहा कि हम आशा ही नहीं बल्कि विश्वास दिलाते हैं कि बहुत जल्द ही हम अपने काराकाट पंचायत को आदर्श पंचायत की श्रेणी में लाएंगे । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हमारे काराकाट पंचायत को जिला स्तर पर नहीं बल्कि पूरे बिहार में हमारा काराकाट पंचायत नंबर वन पर अपना उपस्थिति दर्ज करेगा । हम अपने पंचायत की समस्त जनता के साथ सुख और दुख में सदैव सरीक थे , है और रहेंगे । इसमें किसी भी तरह का कोई दो राय नहीं है । मंच पर आसीन स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी बारी बारी से भगवान श्री कृष्ण के महता पर प्रकाश डाला । इस कार्यक्रम के उद्घोषक के रूप में अनिल विश्वास ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी दर्शकों के मन को अपनी ओर आकृष्ट कर लेते थे । कार्यक्रम की शुरुआत भोजपुरी जगत के सुपरस्टार गायक चंदन यादव ने गणेश वंदना एवं सुपस्टार गायिका अनु पांडेय ने देवी वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की । उसके उपरांत अन्य कलाकारों में छोटू पांडेय , राहुल पांडेय सहित अन्य कलाकारों ने अपना अपना जलवा विखेरा । कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हजारों हजार की संख्या में उपस्थित दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से सभी कलाकार भाव विह्वल होकर अपने अपने कला कौशल को दिखाया । मौके पर पूजा समिति के पिंकू यादव , छोटेलाल यादव , मनीष पांडेय सहित स्थानीय ग्रामीण लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *