कोचस (रोहतास):- बैंक कर्मी या बैंक कस्टमर केयर बार-बार मैसेज के द्वारा इन्फॉर्म कर रहे हैं बैंक कोई ओटीपी नहीं मांगता तथा एटीएम से संबंधित कोई जानकारियां नहीं लेता। फिर भी लोग साइबर अपराधी के बहकावे में आकर ठगी का शिकार बन जा रहे हैं। ऐसे ही मामला सामने आया है। प्रखंड क्षेत्र के कुछीला गांव के एक प्रधानाध्यापक के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 1 लाख 30 हजार रूपए उड़ा लीये है। इस संदर्भ में प्रधानाध्यापक उमेश कुमार ने बताया कि मैं माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक हू। साइबर अपराधियों के द्वारा मेरे मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया और मुझे अपने झांसे में लेकर कुछ जरूरतमंद नंबर मांगा गया। जिसमें मुझसे क्रेडिट कार्ड बनाने की बातें कह कर ओटीपी मांगा गया। फिर थोड़ी देर बाद मुझसे कुछ साइबर अपराधियों ने जरूरतमंद नंबर मांगी और मैं बिना हिचक के नंबर दे भी दिया। जिसके बाद मेरे अकाउंट से पैसे काटने का मैसेज आया तो मैंने देखा कि मेरे बैंक अकाउंट से ₹1 लाख 30 हजार रुपए अपराधियों ने उड़ा लिए हैं। ठीक थोड़ी देर बाद उस नंबर पर मेरे द्वारा कॉल लगाया गया तो नंबर ऑफ आने लगा।
Reporter @ News Bharat 20