जमशेदपुर । साइबर बदमाशों ने डीटीएच टीवी में रिचार्ज के नाम पर बिष्टूपुर एन रोड निवासी जगनेश सिंह के खाते से 10 हजार रुपये उड़ा लिए. घटना 20 दिसंबर को घटी थी. घटना के बाद जब वे अपनी शिकायत लेकर साइबर थाने पर पहुंचे थे तब उनकी शिकायत को दर्ज करने की बजाए ऑनलाइन 1930 नंबर में शिकायत करने के लिए कहा गया. 20 के बाद 21 दिसंबर को भी जगनेश की मोबाइल पर वाट्सएप कॉल आया था, लेकिन उन्होंने रिसिव नहीं किया.
जगनेश का कहना है कि उनकी टीवी का रिचार्ज समाप्त हो गया था. इस बीच वे ऑनलाइन फोन नंबर खोज रहे थे. अचानक से एक नंबर मिला और उन्होंने कॉल कर दिया. आरोपी ने रिचार्ज के नाम पर झांसे में ले लिया और बारी-बारी से तीन बार करके 10 हजार रुपये खाते से निकाल लिए. घटना के बाद वे शिकायत लेकर बिष्टूपुर थाना और साइबर थाने में गए थे, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई. अब उन्होंने इसका पछतावा हो रहा है.
Reporter @ News Bharat 20