

आदित्यपुर : साइबर बदमाश चारो तरफ सक्रिय हैं. रविवार को आरआईटी थाना क्षेत्र के रोड नंबर 4 के एसबीआई एटीएम में कुछ इसी तरह का मामला सामने आया. डीएवी एनआईटी स्कूल के इंग्लिश टीचर एसके बोरा आदित्यपुर के एसबीआइ एटीएम मशीन से रुपये निकालने के लिये गये हुये थे. इस बीच उन्होंने मशीन में एटीएम कार्ड को डाला और कार्ड फंसकर रह गया. इस दौरान साइबर बदमाश ने गार्ड को फोन किया और कार्ड को बाहर निकालने के लिये कहा. कार्ड बाहर निकालकर देते समय कार्ड को ही बदल दिया गया था. थोड़ी देर के बाद टीचर की मोबाइल पर 24 हजार रुपये की निकासी होने का मैसेज आ गया था. घटना के संबंध में आरआइटी थाने में अज्ञात साइबर बदमाश के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

