जमशेदपुर:- पूर्वी सिंहभूम जिले का जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर की गिनती एक जागरूक शहर के रूप में होती है, लेकिन दोनों जगहों पर साइबर बदमाश पूरी तरह से हावी हो गये हैं. वे रोज नये-नये तरीके अपनाकर लोगों को खाते से रुपेय उड़ा रहे हैं, बावजूद लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं. इस बार बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर खाते से 4.40 लाख रुपये उड़ा लिये. भुक्तभोगी के खाते से जब रुपये की निकासी हो गयी, तब उन्हें समझ में आया कि वे साइबर बदमाशों के शिकार हो गये हैं. इसके बाद मामले को लेकर साइबर थाने में पहुंचे.
आदित्यपुर कल्पनापुरी के रहने वाले हैं भुक्तभोगी
इस बार साइबर बदमाशों ने आदित्यपुर कल्पनापुरी के रहने वाले सुनिल कुमार गुप्ता को अपना शिकार बनाया. उनके मोबाइल पर एसएमएस भेजकर कहा कि बिजली बिल अपडेट नहीं है. बिजली काट दी जाएगी. एक नंबर भी भेजा जिसमें फोन करने के लिये कहा. उस नंबर पर फोन करते ही क्वीक सपोर्ट एप डाउनलोड करवाया. इसके बाद ऑटोमेटिकली फार्वडिंग एसएमएस एप डाउनलोड करने के लिये कहा. एप के डाउनलोड करते ही सुनिल के खाते से बारी-बारी से 8 बार करके तुल 4.40 लाख रुपये की अवैध रूप से निकासी हो गये. खाते का रुपये जब पूरी तरह से खाली हो गया, तब सुनिल को समझ में आया कि वे अब ठगी का शिकार हो गये हैं. इसके बाद बिष्टुपुर के साइबर थाने में पहुंचे और अज्ञात साइबर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
Reporter @ News Bharat 20