बिक्रमगंज ( रोहतास):- आज जैसे ही वर्ग दशम के परीक्षा परिणाम घोषित हुए छात्रों अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई । डी.ए.वी. सेमरा , बिक्रमगंज की छात्रा सोनाक्षी राज 99% अंक पाकर शहर की टॉपर रही। इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में डी . ए. वी. से 230 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें सभी बच्चे अच्छे अंक से उत्तीर्ण हुए। आपको बताते चलें कि इस विधालय की नीवं 2008 में स्व . महात्मा नारायण दास ग्रोवर जी के अथक प्रयास एवं उनके विचार शिक्षा को ग्रामीण क्षेत्रों में पल्वित एवं पुष्पित करने के उद्देश्य से की गयी थी। आज यह विद्यालय प्राचार्य प्रेमचंद त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन एवं अनुभवी शिक्षकों की कुशल टीम की वजह से शिक्षा के क्षेत्र में नित्य नये आयाम स्थापित कर रहा है।