दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):दावथ प्रखंड मुख्यालय स्थित एनएच 120 पर दावथ प्रखंड के अंचलाधिकारी अजीत कुमार पुलिस बल के साथ चलाया सघन जांच अभियान। बिहार में खनन पर रोक होने के बावजूद भी बालू गिट्टी माफियाओं का हौसला बुलंद दिख रहा है। आज से पूर्व में भी कई बार अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज के नेतृत्व में बालू माफियाओं पर विशेष अभियान चलाकर कई गाड़ियों के साथ डंप किए हुए बालु को प्रशासन ने पकड़कर प्रखंड मुख्यालय में लाया।। पकड़े गए गाड़ियों को प्रशासन के द्वारा दावथ थाना मुख्यालय से लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक रोड किनारे खड़ा किए जाने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी हुई है। इस मुद्दे पर संवाददाता चारोधाम मिश्रा ने अंचलाधिकारी अजीत कुमार से बात किया गया तोअंचलाधिकारी अजीत कुमार ने बतलाया कि पूरे रोहतास जिले में बालू एवं पत्थर माफियाओं के खिलाफ अभियान चल रहा है। उसी क्रम में प्रखंड में कई बालू माफियाओं के ऊपर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एवं लगातार अवैध बालू गिट्टी लदे वाहनों को जांच के दौरान पकड़ा गया है। प्रखंड मुख्यालय परिसर में गाड़ियों को ले जाने के लिए अभी प्रस्तावित रोड है।जो कोरोना काल के चलते बनने में विलंब हुआ है।बहुत जल्द इस समस्या का हल निकाल लिया जाएगा। जांच के क्रम में चार गिट्टी लदे ओवरलोड गाड़ियों को पकड़ा गया है। आगे भी यह जांच प्रक्रिया जारी रहेगी।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)