कोविड वैक्सीनेशन को ले डीसीएलआर ने अधिकारियों के साथ किया बैठक

Spread the love

बिक्रमगंज:- खबर रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय से है, जहाँ अनुमंडल कार्यालय में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर डीसीएलआर ने शुक्रवार को बिक्रमगंज अनुमंडल के आईसीडीएस के सीडीपीओ, बीडीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया।

इस बैठक में डीसीएलआर मधुसुदन प्रसाद ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड के बीडीओ, बीइओ, सीओ , सीडीपीओ व सहित अन्य अधिकारियों को कोविड-19 गाइडलाइंस तहत दिशा-निर्देश देते हुए बताया कि अपने पोषण क्षेत्र में विद्यालय में नामांकित या गैर नामांकित बच्चे जिनकी उम्र सीमा 15 से 18 वर्ष हो गई हो उसका सूची उपलब्ध करा उसे वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। जिससे उन्हें कोरोना संक्रमण से सुरक्षा प्रदान हो सके। दूसरी तरफ इसी सत्र में प्रारंभ होने वाली मैट्रिक व इंटर परीक्षा में शामिल होने वालें सभी छात्र-छात्राओं को कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट उपरांत ही परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्रदान की जायेगी। अन्यथा उन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति नही दी जायेगी। जिसको लेकर बिक्रमगंज अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड के सभी विभागीय अधिकारी को उच्च विद्यालय सहित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को भी वैक्सीनेशन टीकाकरण में तेजी लाने को लेकर उनको आदेश जारी करने का निर्देश दिया। जिनके माध्यम से छात्र-छात्रा विद्यालय पहुंच टीका ले सके है। जिस कार्य को लेकर वह अपने पोषण क्षेत्र अन्तर्गत सभी 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्रों की वैक्सीनेशन तेजी में अपनी महत्वपूर्ण योगदान निभायेंगे।

बैठक में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी दिलीप कुमार, अनुमंडल अस्पताल बिक्रमगंज उपाधीक्षक डॉ० ओमप्रकाश, स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी, भगवान सिंह, परमानन्द शर्मा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी कमला सिन्हा, बीडीओ अजय कुमार, सिदार्थ कुमार, बिना पाडी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एनके आर्या रेफ़रल अस्पताल नासरीगंज सहित अन्य विभिन्न प्रखंड अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *