

जमशेदपुर: जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत छोटाबांकी निवासी 14 वर्षीय समाश्री सिंह का शव घर से थोड़ी दूर स्थित महुआ के पेड़ पर लटका पाया गया. समाश्री गुरुवार शाम से लापता थी. आज सुबह ग्रामीणों ने शव को पेड़ से लटका पाया और इसकी सूचना समाश्री के पिता हरमोहन को दी. ग्रामीणों की मदद से समाश्री को फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिता हरमोहन ने बताया कि जब समाश्री छह साल की थी तो उसे गोद लिया था. समाश्री पड़ोस के गांव में अपनी मौसी के साथ रहती थी, उसके माता पिता नहीं है. मौसी शराब पीकर उसकी पिटाई करती थी जिस कारण वह उनकी साथ रह रही थी. उन्होंने बताया कि समाश्री के अलावा उसे दो बेटी और एक बेटा है. समाश्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, वह अक्सर अकेले में बात किया करती थी. स्कूल में उसका एडमिशन कराने के बावजूद वह स्कूल नहीं जाया करती थी. वह और उसकी पत्नी मजदूरी करते है. सभी रात 8 बजे घर आते है. गुरुवार को समाश्री शाम से ही लापता थी. उन्हे लगा की वह पड़ोसी के पास होगी पर आज सुबह सूचना मिली की उसका शव फंदे से लटका पाया गया. पिता ने बताया कि बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.


Reporter @ News Bharat 20