आदित्यपुर (संवाददाता ):-आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आर आई टी मोड़ के पास स्थित ओयो शुभेच्छा होटल के कमरा नंबर 101 से पुलिस ने मृत अवस्था में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया है।मृत महिला की पहचान पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह की रहने वाली कांति देवी के रूप में की गई है ,जो आज दोपहर तकरीबन 12:00 बजे , आर आई टी मोड़ स्थित ओयो शुभेच्छा होटल पहुंची थी, बताया जाता है कि ,होटल के कर्मियों ने मंगलवार देर शाम महिला को मृत अवस्था में होटल के कमरे में पाया, जिसके बाद फौरन मामले की जानकारी आदित्यपुर पुलिस को दी गई, इधर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मामले की तफ्तीश की जा रही है।
घटना के बाद प्रेमी फरार ,कमरे में मिले आपत्तिजनक सामान
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश के दौरान पाया कि मृत महिला का प्रेमी मौके से फरार है ,बताया जाता है कि प्रेमी युवक कोलकाता से यहां पहुंचा था, वही मृत महिला के कमरे से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी पुलिस को प्राप्त हुए हैं, गौरतलब है कि इस होटल में प्रेमी जोड़ों का आना जाना लगा रहता था।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)