

जमशेदपुर : बागबेड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र के बड़ौदा घाट से 28 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. शव बरामद होने के बाद पुलिस ने उसकी पहचान कराने का भी प्रयास किया था, लेकिन स्थानीय लोगों ने शव की पहचान नहीं की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

स्नान करने गये लोगों से पुलिस को मिली थी सूचना
बागबेड़ा के खरकई नदी में शव होने की जानकारी पुलिस को उन लोगों ने दी थी जो स्नान करने के लिये गये हुये थे. इसके बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पहचान के लिये घंटों रखा गया था. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवक की डूबने से मृत्यु हुई है. पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान होने के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा.
