जमशेदपुर:- सीतारामडेरा के ह्यूम पाइप छायानगर की रहने वाली सष्ठी सरकार पर उसका पड़ोसी गोलु राम ने आज शराब के नशे में उसपर एसबेस्टर से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना के बाद उसकी हालत बिगड़ने पर एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके पहले मामला सीतारामडेरा थाने भी पहुंचा था. सूचना पाकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
नशे का आदी है गोलु राम
सष्ठी सरकार का कहना है कि उसका पड़ोसी गोलु राम नशे का आदि है. वह बराबर शराब पीकर छायानगर बस्ती में हंगामा किया करता है. आज सुबह के समय भी वह शराब पीकर उसके घर पर पहुंच गया था. जब वह दरवाजे पर ताला लगाकर काम पर जा रही थी, तभी वह पहुंच गया और दरवाजा तोड़ने लगा. दरवाजा तोड़ने का कारण पूछने पर उसने उसपर एसबेस्टर के टूकड़े से हमला करके घायल कर दिया. जब सष्ठी अस्पताल पहुंची थी. उसके कुछ देर के बाद गोलु अपने शरीर पर ब्लेड मारकर अस्पताल पहुंच गया और सष्ठी को आरोपी बना दिया.
Reporter @ News Bharat 20