चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा सहायक समाहर्ता रवि जैन(भा.प्र.से), श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर, झींकपानी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन चौधरी सहित अन्य की उपस्थिति में झींकपानी प्रखंड के कूदाहातू पंचायत स्थित आईटीआई परिसर में श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के तहत दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र का लोकार्पण किया गया। उक्त मेगा स्किल सेंटर का संचालन चयनित संस्था विजनरी नॉलेज एंड मैनेजमेंट सर्विस प्र.लिमिटेड के द्वारा किया जाएगा। जहां कक्षा पांच या ड्रॉप आउट 18 से 35 आयु वर्ग के युवक-युवतियों के लिए सिलाई मशीन ऑपरेटर ट्रेड हेतु 3 महीने की अवधि का आवासीय प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध होगा। लोकार्पण के उपरांत जिला उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि उक्त कौशल केंद्र पर प्रति 3 माह में लगभग 300 युवक-युवतियों को सिलाई एवं सॉफ्ट स्किल क्षेत्र में प्रशिक्षित कर तदुपरांत संस्था के सामंजस्य से प्रशिक्षित युवा वर्ग को संबंद्ध क्षेत्रों में नियोजित करते हुए बेहतर जीविकोपार्जन के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस निमित्त उपायुक्त के द्वारा श्रम अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि प्रशिक्षण उपरांत नियोजन हेतु राज्य से बाहर जाने वाले सभी युवाओं के सुरक्षित पलायन को ध्यान में रखते हुए सभी का नियोजन निबंधन एवं ई-श्रम कार्ड निर्गत किया जाए। जिला उपायुक्त के द्वारा प्रखंड क्षेत्र वासियों से अपील किया गया कि संचालित कौशल केंद्र में प्रशिक्षण लेने के लिए युवा वर्ग बढ़-चढ़कर आगे आएं और प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने आजीविका एवं जीवन विकास दर को बढ़ाने का प्रयास करें।
Reporter @ News Bharat 20