चाईबासा :- कोल्हान विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह मनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कार्यक्रम स्थल में भारतीय परिधान पहनकर सभी गोल्ड मेडलिस्ट और पीएचडीधारी पहुंचे हैं। कुछ ही देर में राज्यपाल के द्वारा चाईबासा के पिल्लाई हॉल में गोल्ड मेडलिस्ट एवं पीएचडी धारियों को उपाधि प्रदान की जाएगी । बता दें कि चाईबासा स्थित पिल्लई हॉल के अलावे बाकी के 16 सेंटर पर भी विद्यार्थियों का आना शुरू हो गया है । हर सेंटर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। पिल्लई हॉल में आयोजित समारोह का लाइव प्रसारण बाकी के सेंटर पर किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी करीम सिटी कॉलेज के मॉस कॉम विभाग के टीम को दिया गया है । विवि के सभी सेंटरों पर लाइव प्रसारण शुरू कर दिया है। सभी कॉलेज इसमें जुड़ चुके हैं। कुलाधिपति सह राज्यपाल रमेश बैस कुछ ही देर में समारोह स्थल पहुंचकर गोल्ड मेडलिस्ट को सम्मानित करेंगे। हालांकि समारोह स्थल पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सविता महतो, समीर महंती के अलावा सीनेट व सिंडीकेट सदस्य भी पहुंच चुके हैं।