जमशेदपुर : सोनारी दोमुहानी घाट पर स्थित श्रीश्री चैतन्य महाप्रभू घाट का नामकरण 2018 में होने के बाद भी यहां पर मूर्ति स्थापित नहीं किये जाने पर अखिल भारतीय वैरागी बैष्णव समिति का एक प्रतिनिधिमंडल तीन विधायकों की मौजूदगी में पूर्व झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मिला और ज्ञापन सौंपा. मौके पर पोटका विधायक संजीव सरदार, बहरागोड़ा विधायक समीर मंहती, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी भी समिति के साथ थे.
पांच साल बाद भी मूर्ति स्थापित नहीं होने पर आहत हैं समिति के लोग
समिति के लोगों ने सीएम हेमंत सोरेन को बताया कि दोमुहानी घाट का नामकरण श्रीश्री चैतन्य महाप्रभू के नाम से किये जाने के पांच साल बाद भी मूर्ति की स्थापना नहीं किये जाने पर समिति के लोग काफी आहत हैं. समिति की बातों को सुनने के बाद सीएम ने आश्वासन दिया है कि इस दिशा में उनकी ओर से पहल की जायगी.
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से अखिल भारतीय वैरागी बैष्णव समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष चितरंजन दास, सह सचिव नंद लाल दास, पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष समीर दास, विश्वजीत दास, उदय दास, प्रसेनजीत दास आदि शामिल थे.