उपायुक्त को ज्ञापन सौंप मूलभूत सुविधाओं की मांग – अजीत सिंह

Spread the love

गम्हरिया (अभय  कुमार मिश्रा ):-छोटा गम्हरिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अजीत सिंह ने उपायुक्त श्री अरवा राजकमल से उपायुक्त को ज्ञापन सौंप छोटा गम्हरिया पंचायत मे मूलभूत सुबिधाओं के लिए 7 सूत्री मांग –
1. इतनी बड़ी आबादी में मात्र एक आँगनबाड़ी है जिसके कारण महिलाओंं और शिशु को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहाँ तीन अतिरिक्त आँगनबाड़ी की आवश्यक्ता है ।
2. यहाँ तीन मोहल्ला क्लिनिक या प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की आवश्यकता है।
3. निर्मल पथ से विश्वकर्मा कॉलोनी तालाब तक सड़क सह नाला की आवश्यकता है इसके लिए पंचायत समिति की बैठक मे दो वर्ष पहले ही प्रस्ताव पारीत किया गया है ।
4. केरला पब्लिक स्कूल से झुरकुली झुरिया तक लगभग 1.5 किलोमीटर नाला निर्माण ।
5. छोटा गम्हरिया पंचायत मे लगभग 2015 से ही मुख्यमंत्री ग्रामीण जलापूर्ती योजना से घरों मे जलापूर्ती होती है परंतु आज भी कई मोहल्ले मे पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है जबकि इसके लिए मेरे द्वारा कई बार विभाग को ज्ञापन देने के बाद लगभग 22 लाख का प्राकलन भी बना फिर भी अब तक पाइप लाइन नहीं बिछाई गई ।
6. छोटा गम्हरिया और जगन्नाथपुर पंचायत का एक मात्र खेलने का मैदान नवयुवक कल्याण समिती मैदान (NKS Field) की चारदीवारी और सौंदर्यीकरण ।
7. छोटा गम्हरिया पंचायत केरला पब्लिक विद्यालय से लेकर कोलाबीरा तक 5.670 किलोमीटर सड़क ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 2019 में ही स्वीकृति मिली थी l
जिसका ई-निविदा संख्या 79/2019-20 के पैकेज संख्या RDD(RWA)सरायकेला /05/2019-20 कुल लागत 1.72 करोड़ है । इस सड़क निर्माण कार्य को 12 महीनों में पूरा करना था परन्तु अभी तक मात्र आधा किलोमीटर ही ढलाई हुआ है ।श्री सिंह ने कहा कि इस संबंध में माननीय स्वास्थ्य मंत्री एवं सरायकेला खरसावां जिला के बिससूत्री प्रभारी श्री बन्ना गुप्ता जी को ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत करा चुके हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *