

आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा):- आदित्यपुर 2 बनता नगर बस्ती विकास समिति के संरक्षक सत्य प्रकाश राय ने वार्ड संख्या 26 अंतर्गत नगर में आधार कार्ड से संबंधित सुधार करने, नया बनवाने एवं बायोमेट्रिक कराने हेतु शिविर लगाने की आदित्यपुर नगर निगम से मांग की है. इस संबंध में श्री राय के नेतृत्व में गुरुवार को नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद को एक ज्ञापन सौंपा गया इस मौके पर मुख्य रुप से समाजसेवी संतोष सिंह अर्जुन प्रधान आदि शामिल थे।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)