

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के एलआरडीसी ऑफिस की लिपिक स्वागता नंदा को एसीबी की टीम ने आज 8 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. उसपर आरोप है कि उसने म्यूटेशन की फाइल को आगे बढ़ाने के लिए घूस की मांग की थी. घूस की रकम देने में वादी सक्षम में नहीं थे. इसके बाद मामला एसीबी तक पहुंचा था. इसके बाद टीम की ओर से घटना की जांच कराई गई थी. इसके बाद ही योजना बनाकर ऑफिस से ही स्वागता नंदा को आज गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद टीम स्वागता नंदा को लेकर रांची कार्यालय चली गई. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


Reporter @ News Bharat 20