सरायकेला :- उपायुक्त अरवा राजकमल ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय टीम को उक्त आश्रम में पहुंच उक्त मामले की सूद लेने का निदेश दिया। उपायुक्त के निदेशानुसार प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय टीम ने भीमखंदा स्थित मस्ती की पाठ्यशाला विद्यालय का निरिक्षण किया। जँहा बच्चे सुरक्षित थे, बच्चो एवं विद्यालय प्रबंधक से प्रखंड एवं जिला स्तरीय टीम ने उनके समस्याओ के बारे में पूछा एवं उनके क्रिया क्लापो के बारे में जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त महोदय के निदेशानुसार बच्चो को सूखा राशन पॉकेट, रेडी टू ईट खाद्य समाग्री, बिस्कुट, लेज , पानी बोतल इत्यादि उपलब्ध कराया गया।
इस दौरान टीम ने उक्त विद्यालय के शिक्षक से वार्ता की गई । शिक्षक श्री संजीत कुमार महतो ने बताया की बच्चे पूरी तरह सुरक्षित है। बच्चो को किसी प्रकार की कोई समस्याओं नहीं है। उन्होंने बताया की विद्यालय में बच्चो के खाने एवं पिने के लिए सभी इंतजाम किए गए है। बच्चो को जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया गया राशन पॉकेट एवं बिस्कुट, पानी से बच्चे में ख़ुशी का माहौल है। शिक्षक ने बच्चो एवं विद्यालय परिवार की ओर से जिला प्रशासन को आभार व्यक्त किया।