पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के ट्वीट पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान, डीसी के निर्देश पर धँसे सड़क की मरम्मती शुरू

Spread the love

जमशेदपुर : जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर जमशेदपुर कोर्ट और एमजीएम अस्पताल के मध्य सड़क के धँसे हुए हिस्से की मरम्मती शुरू हो गई है। उक्त सड़क लगभग पंद्रह दिन पहले तेज़ बारिश और जलजमाव के कारण जर्जर होकर धँस गयी थी लेकिन ना ही जुस्को और ना ही जिला प्रशासन के द्वारा कोई कारवाई की जा रही थी, सिर्फ सड़क के चारो ओर ड्रम से घेरा बना कर छोड़ दिया गया था, जिससे सड़क के आधे हिस्से में यातायात प्रभावित था। स्थानीय लोगों ने संबंधित समस्या के बारे में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार को अवगत कराया था। मामले के आशय में भाजपा नेता ने ट्वीट करते हुए डीसी मंजूनाथ भजंत्री सहित जमशेदपुर अक्षेस और जुस्को से संज्ञान लेने का आग्रह किया था। इसके बाद उपायुक्त को भी समस्या और लोगों को आवागमन में उत्पन्न कठिनाईयों से अवगत कराया था। मामले में डीसी ने त्वरित पहल करते हुए संबंधित विभाग को अविलंब सड़क मरम्मति का निर्देश दिया ताकि सड़क पर कोई अप्रिय घटना न हो। इधर उपायुक्त के निर्देश के बाद जमशेदपुर अक्षेस और जुस्को ने मरम्मति कार्य शुरू कर दिया है। कार्य प्रगति की जानकारी ट्वीटर पर साझा करते हुए बीजेपी नेता दिनेश कुमार ने जिला उपायुक्त, जमशेदपुर अक्षेस एवं जुस्को प्रबंधन के प्रति आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *