उप विकास आयुक्त एवं निदेशक डीआरडीए ने हरी झंडी दिखाकर जल गुणवत्ता रथ को समाहरणालय से किया रवाना, गांव-गांव जाकर वाटर क्वालिटी के प्रति लोगों को जागरूक करेगा यह रथ

Spread the love

जमशेदपुर (संवाददाता ):-उप विकास आयुक्त एवं निदेशक डीआरडीए ने हरी झंडी दिखाकर जल गुणवत्ता रथ को समाहरणालय से किया रवाना, गांव-गांव जाकर वाटर क्वालिटी के प्रति लोगों को जागरूक करेगा यह रथ । जल जीवन मिशन के तहत उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत, निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर जल गुणवत्ता रथ को रवाना किया जो जिले के विभिन्न प्रखंडों के गांवों में जाकर लोगों को वाटर क्वालिटी के प्रति जागरूक करेगा । इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि जागरूकता रथ के माध्यम से गांव-गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं विभिन्न गतिविधियों के द्वारा जन- जन तक जल जीवन मिशन का संदेश पहुंचाया जायेगा । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पेयजल गुणवत्ता से संबंधित ग्राम सभा, दीवार लेखन, दीवार पेंटिंग एवं पेयजल स्रोतों का सर्वेक्षण किया जाना है । उप विकास आयुक्त ने कहा कि नागरिकों को शुद्ध जल मिले इसे सुनिश्चित करना शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी है तथा लोगों में इसको लेकर जागरूकता आए इस दिशा में हमारा प्रयास है । मौके पर कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर श्री अभय टोप्पो/आदित्यपुर श्री जोसन होरो, जिला समन्वयक एसबीएम-जी श्री अमन कुमार झा तथा अन्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *