माता के भजन संध्या में जमकर झूमे मां दुर्गा के श्रद्धालु भक्त

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क/आदित्यपुर- बासंतिक नवरात्र के मौके पर आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 18 स्थित नेताजी सुभाष पार्क में जन कल्याण केंद्र के अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद रंजन सिंह ने भजन संध्या का आयोजन किया था। जिसमें जमशेदपुर की कुमार बाबला एंड टीम ने एक से बढ़कर एक मां के भजन प्रस्तुत किया जिसपर मां के श्रद्धालु भक्त जमकर झूमे। इस भजन संस्था में वरिष्ठ नागरिक एके श्रीवास्तव, क्षेत्र के समाजसेवी और झारखंड क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह, पूर्व डीएसपी सरयू पासवान समेत क्षेत्र और वार्ड के गणमान्य व्यक्ति तथा सैंकड़ों की संख्या में माता की महिला भक्तों ने हिस्सा लिया। भजन संध्या के पूर्व पार्षद रंजन सिंह ने माता की आरती की और मां को भोग लगाया। यहां पहुंचने वाले सारे श्रद्धालुओं के लिए महाभोग की व्यवस्था थी। कुमार बाबला ने सर्वप्रथम श्री गणेश वंदना आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी …की आराधना की। जिसके बाद भगवान श्रीराम का भजन श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में गाकर सभी भक्तों को नाचने और झूमने पर मजबूर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *