जमशेदपुर:- राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर एन.आई.डी 2022 (पल्स पोलियो) में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एएनएम तथा सहिया को पुरस्कृत करने के लिए बी.डीओ, धालभूमगढ़ श्रीमती सविता टोपनो की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में एएनएम अहिल्या महतो, सहिया झुनु बीर तथा सहिया शाहिदा बीबी को ट्रॉफी तथा साड़ी प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर एम.ओ.आई.सी, बीपीएम, बीएएम, प्रधान लिपिक, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी तथा अन्य उपस्थित थे।
Reporter @ News Bharat 20