

जमशेदपुर । कुरला एक्सप्रेस ट्रेन से गिर जाने से धनबाद के रेल यात्री आदित्यपुर स्टेशन के पास घायल हो गये हैं. घटना के बाद उन्हें ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल रेल यात्री का नाम रुपेश गुप्ता है और वे धनबाद बैंक मोड़ रोड के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि रेल यात्री ट्रेन के दरवाजे के पास ही खड़े थे. इस बीच उन्हें चक्कर आया और नीचे गिर पड़े. गनिमत है कि वे ट्रेन की चपेट मे नहीं आए अन्यथा जान भी जा सकती है. इस बीच रेल यात्री को काफी चोटें भी आई है.


Reporter @ News Bharat 20