यास तूफ़ान और बाढ़ का प्रभाव झेल रहे बच्चों को किताब-कॉपियाँ मुहैया करायेंगे दिनेश कुमार

Spread the love

जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर के बाढ़ग्रस्त और तूफ़ान से प्रभावित घरों के बच्चों की मदद को पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है। कई परिवारों का तूफ़ान की वजह से आशियाना उजड़ गया और घर जलमग्न होने की वजह से भारी नुक्सान झेलनी पड़ी है। उफनाई नदी के कारण बाढ़ग्रस्त क्षेत्र मानगो, कदमा, सोनारी, बारीडीह, बागुनहतु, बागबेड़ा सरीख़े बस्तियों के कुछ परिवारों को भारी तबाही झेलनी पड़ी है। घर के महत्वपूर्ण दस्तावेजों के अलावे स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों के किताब-कॉपियाँ तक भींगकर बर्बाद हो गये। ऐसे प्रभावित बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंतित भाजपा नेता दिनेश कुमार ने स्वतः संज्ञान लेकर मदद के लिए कार्ययोजना तैयार किया है। ऐसे प्रभावित परिवार यदि उचित कारणों के साथ उनतक मदद के लिए निवेदन करेंगे तो भौतिक सत्यापन के पश्चात बच्चों के पाठ्यपुस्तक और कॉपियाँ मुहैया कराई जायेगी। यह सुविधा केवल हाल ही में यास तूफ़ान और बाढ़ से प्रभावित परिवार के बच्चों के लिए ही लागू रहेगी। इस बाबत व्हाट्सएप नंबर 9431117383 अथवा 7979043747 पर निवेदन भेजी जा सकती है। भौतिक सत्यापन के बाद संबंधित मदद सुनिश्चित कराई जायेगी। भाजपा नेता दिनेश कुमार की चिंता है कि परिस्थिति की मार का असर बच्चों की पढ़ाई पर नहीं होनी चाहिए। प्राकृतिक आपदाओं के आगे इंसान बेबस है। यास तूफ़ान अत्यंत प्रलंकारी रही, इससे काफ़ी नुक्सान हुआ है।ऐसे में समाज के सक्षम लोगों को प्रभावित परिवारों की मदद की दिशा में पहल करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *