शहर के प्रबुद्ध नागरिकों की पहल से शुरू किया गया काउंटर, हिट वेव से बचने में काफी उपयोगी है बटर मिल्क का सेवन : विजया जाधव
जमशेदपुर (संवाददाता ):-समाहरणालय परिसर में जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा आगन्तुकों के लिए निःशुल्क बटर मिल्क काउंटर का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर जिला उपायुक्त ने कहा कि हिट वेव से बचाव हेतु सरकार का दिशा निर्देश भी है लोग ज्यादा से ज्यादा पानी या तरल पदार्थ का सेवन करें, ऐसे में बटर मिल्क कॉर्नर काफी उपयोगी होगा। उन्होंने बताया कि समाहरणालय आने वाले आगन्तुकों के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेगा। XlRI के प्रो गिरिधर एवं उनकी पहल पर शहर के अन्य प्रबुद्ध जनों के सहयोग से बटर मिल्क काउंटर का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही बिष्टुपुर थाना में भी सिटी एसपी द्वारा बटर मिल्क कॉर्नर का उद्घाटन किया गया। प्रो गिरिधर ने जानकारी दी कि आगामी दिनों में शहर में कुछ अन्य जगहों पर भी निःशुल्क छाछ काउंटर का शुभारंभ किया जाएगा।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)