

जमशेदपुर :- मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 को लेकर जिले के सभी मतदान केन्द्रों में 27 एवं 28 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में आज समाहरणालय परिसर, जमशेदपुर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सूरज कुमार, उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा द्वारा मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रथ गांव-गांव भ्रमण कर मतदाताओं को 27 एवं 28 नवंबर को सभी मतदान केन्द्रों में चलाये जा रहे विशेष अभियान को लेकर जागरूक करेगा । इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि विशेष अभियान के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य, शुद्धि करण व पलायन कर चुके मतदाता का नाम हटाने का कार्य किया जा रहा है । इस दौरान वैसे वोटर जिनकी मृत्यु हो गई है, उनका नाम हटाया जाएगा । साथ ही 18 वर्ष के नए वोटर्स का नाम जोड़ा जाएगा एवं अन्य मतदाता सूची से संबंधित कार्य किए जाएंगे । आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची में किसी मतदाता का नाम दर्ज होने से छूटा तो नहीं हैं इसकी जांच इन विशेष कैम्प में जाकर अवश्य करायें साथ ही बीएलओ के माध्यम से प्रपत्र 6 जमा कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें ।


Reporter @ News Bharat 20