उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

Spread the love

सरायकेला खरसावां: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमलएवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश की संयुक्त अध्यक्षता में गम्हरिया स्थित ऑटोक्लस्टर सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में एसपी, सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला, अपर उपायुक्त, डीएसपी हेड क्वार्टर, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल,अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

बैठक में आगामी त्यौहार मुहर्रम एवं राखी को ध्यान मे रखते हुए त्यौहार को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण मे त्यौहार संपन्न कराने को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए सम्बन्धित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निदेश दिए गए।

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने इस सम्बन्ध मे प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी प्रखंड एवं थाना में आगामी त्यौहार मुहर्रम एवं राखी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न कर ली गई है। जिसमें स्थानीय समस्याओं, त्योहार आदि को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आगामी त्यौहार को सौहार्दपूर वातावरण में मनाने पर निर्णय लिया गया है। इस दौरान उपायुक्त ने गणमान्य जिलेवासियो से अपील करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में अफवाह के चक्कर में नहीं पड़ना है। आपसी भाई चारे के साथ त्यौहार सम्पन्न कराना सरायकेला खरसावां जिला का अब तक इतिहास रहा है जिसे कायम रखे हुए त्यौहार मनाए। उपायुक्त ने कहा कि कई जगहों पर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स, व्हाट्सएप ग्रुप्स एवं जाति धर्म के विरुद्ध गीत संगीत के माध्यम से शौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने के प्रयास की सूचना मिलती है जिसको देखते हुए प्रशासन सोशल मीडिया विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप इत्यादि पर विशेष निगरानी रखेगी। किसी भी माध्यम से सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा उनके विरुद्ध नियम संगत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *