बोकारो :- समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने मंगलवार को जिला क्रीड़ा प्रशिक्षण संचालन समिति की बैठक की। बैठक में जिले में संचालित क्रिड़ा प्रशिक्षण केंद्रों के संबंध में उप विकास आयुक्त ने जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेंब्रम से जानकारी ली। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में चंदनकियारी में तीरंदाजी का डे बोर्डिंग/एथलेटिक्स का आवासीय प्रशिक्षण केंद्र चल रहा है, वहीं चास के चिन्मया विद्यालय परिसर में बास्केटबॉल का डे बोर्डिंग प्रशिक्षण चल रहा है।
बैठक में जिला खेल पदाधिकारी ने प्रखंडों से प्राप्त आवेदन चंद्रपुरा व कसमार प्रखंड में तिरंदाजी, बेरमो, गोमिया एवं जरीडीह प्रखंड में एथलेटिक्स एवं नावाडीह प्रखंड में फुटबाल के लिए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण केंद्र अधिष्ठापन का प्रस्ताव रखा। जिस पर विस्तार से चर्चा करते हुए उप विकास आयुक्त ने जिला खेल पदाधिकारी को राज्य से पत्राचार करने को कहा। अनुमति एवं आवंटन प्राप्त होने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में खेल को बढ़ावा देने के लिए अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती नीलम आइलीन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती रेनुका तिग्गा, जिल कल्याण पदाधिकारी रवि शंकर मिश्रा, जिला ओलंपिक संघ के सचिव विपीन सिंह, प्रशिक्षण केंद्रों के प्रशिक्षक आदि उपस्थित थे।
Reporter @ News Bharat 20