28 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिले के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण…

Spread the love

आदित्यपुर:- आगामी 28 अगस्त को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिला में मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के तहत माता और बहनों के बीच राशि बांटेंगे। इस कार्यक्रम की विधि व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर सरायकेला- खरसावां जिला के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम स्थल पर कैंप कर सुरक्षा की जांच कर रहे हैं। बता दें कि चंपाई सोरेन की नाराजगी के बीच सीएम हेमंत सोरेन चंपाई के गढ़ में दस्तक दे रहे हैं।

विधि व्यवस्था में कोई लापरवाही ना रहे, इसको लेकर खुद जिले के वरीय अधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं। पंचायत क्षेत्र होने के बावजूद नगर निगम की टीम साफ-सफाई को लेकर काम कर रही है। बता दें, प्रमंडल स्तरीय इस कार्यक्रम में कोल्हान प्रमंडल की बहन बेटियों को सीएम हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत राशि प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री के इस प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शनिवार को पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने गम्हरिया प्रखंड के रपचा स्थित फुटबॉल मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, स्टेज निर्माण, हैलीपैड, वाहनों के आवागमन, वाहन पार्किंग को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएम हेमंत सोरेन 28 अगस्त को इसी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण करेंगे। इस कार्यक्रम में सरायकेला के साथ पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम के लाभुकों को भी आमंत्रित किया गया है। कोल्हान स्तरीय इस कार्यक्रम में चंपाई सोरेन की बगावत के बीच झामुमो की शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है। इसको लेकर प्रशासन किसी प्रकार की लापरवाही बरतना नहीं चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *