

न्यूजभारत20 डेस्क/सरायकेला:- नक्सलियों की ओर से कई साथियों को पुलिस बल की ओर से मुठभेड़ मार गिराए जाने के खिलाफ भाकपा माओवादियों ने 10 जुलाई को कोल्हान बंद की घोषणा की है। इसको लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है। इसको लेकर एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने जिले के सभी थानेदारों को आवश्यक दिशा-निर्दश दिया है। साथ ही उन्होंने सरकारी संपत्तियों पर भी नजर रखने के लिए कहा गया है। रेल मार्ग पर मुख्य रूप से सतर्कता बरतने को कहा गया है। हर हाल में नक्सल बंद को विफल करने और चुस्त रहने का निर्देश थानेदारों को दिया गया है। इसके लिए जगुआर और दो स्पेशल टीम को भी एक दिन पहले से ही तैनात कर दिया गया है। नक्सलियों का बंद 9 जुलाई की आधी रात से ही शुरू होने वाला ह। एसपी ने आज कई नक्सल प्रभावित थानों का भी जाएजा लिया और पुलिसकर्मियों के साथ बैठक भी की।
