एंटरटेनमेंट:- छोटे पर्दे के चर्चित रियलिटी शो इंडियाज गॉट के हर सीजन में एक से बढ़कर एक बेहतरीन कलाकार निकल आते है और अपने हुनर का लोहा मनवाते है. इस बार के कलाकारों ने भी अपने टैलेंट से न सिर्फ निर्णायकों के दिल जीते बल्कि पूरे देश का प्यार भी पा लिया. इस बार 9वें सीजन ने भी खूब धमाल मचाया,हर किसी ने एक से बढ़के एक परफॉरमेंस किये और अपना हुनर दिखाया लेकिन, विनर तो एक ही होता है इस शो के फिनाले में दिव्यांश और मनुराज की जोड़ी ने हर किसी को पीछे छोड़कर विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है. बीती रात ही इस शो का ग्रैंड फिनाले हुए है जिसमे दिव्यांश-मनुराज की जोड़ी ने हर किसी का दिल जीत लिया और जीत का खिताब अपने नाम कर लिया.
इंडियाज गॉट टैलेंट की चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही दिव्यांश-मनुराज को एक कार और 20 लाख रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले हैं। शो की पहली रनर अप रही इशिता विश्वकर्मा को 5 लाख रुपये मिले हैं तो वहीं दूसरे रनर अप बम फायर क्रू ग्रुप को भी मेकर्स की ओर से 5 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं.
Reporter @ News Bharat 20