अवैध खनन के रोकथाम हेतु चौका में बनाए गए चेकपोस्ट का डीएमओ एवं एसडीपीओ चांडिल ने किया औचक निरीक्षण

Spread the love

सरायकेला खरसावां:- अवैध खनन की रोकथाम हेतु चौका अंतर्गत चावलिवसा में बनाए गए चेक पोस्ट का जिला खनन पदाधिकारी  सन्नी कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री संजय सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद पाए गए, मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को माइनिंग चालान की वैलिडिटी चेकअप की प्रक्रिया, खनिज माइनिंग चालान एवं माइनिंग चलान से वाहन नंबर मिलान करने तथा जे आई एम एम पोर्टल पर आउटर चेकअप करने के प्रवधान के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि जे आई एम एम एस पोर्टल पर आउटर चेक के तहत ऑनलाइन के माध्यम से कोई भी चालान संख्या डालकर किस प्रकार चेक किया जा सकता है।

इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण क्रम में चेक पोस्ट पर कुछ कमीया पाई गई जिसे जल्द से जल्द दूर करने तथा चेक पोस्ट पर रजिस्टर में वाहनों की संख्या, वाहनों में खनिज की मात्रा इत्यादि बिंदुओं को इंगित करते हुए रजिस्टर मेंटेन करने एवं प्रतिदिन जिला खनन कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि जिले में अवैध खनन के विरुद्ध लगातार जांच अभियान चलाई जा रही हैं ताकि अवैध खनन करने वाले के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *