जमशेदपुर (संवाददाता ):- इन दिनों शहर में सभी स्कूलों में आईसीएससी और सीबीएससी की परीक्षा चल रही है । सैकड़ों अभिभावक और परिक्षार्थी कार और दो चक्का वाहनों से परीक्षा देने जाते हैं । रास्ते में ट्राफिक पुलिस जांच के नाम पर बच्चे के अभिभावक और परीक्षार्थी को भी जांच के नाम पर परेशान करते हैं जिस कारण परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थल पर पहुंचने में व्यवधान होता है । अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पु ने उपायुक्त एवं एसएसपी से मांग की है कि इस दिशा में ट्राफिक पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाए ताकि बच्चों के अभिभावक और परीक्षार्थियों को जांच के नाम पर परेशान नहीं करें । उन्होंने ट्राफिक पुलिस विभाग से अपिल किया है कि परीक्षा को देखते हुए कोई ऐसा काम नहीं करें ताकि ट्राफिक पुलिस कि छबि धूमिल हो । अधिवक्ता ने उम्मीद जताया है कि उपायुक्त और एसएसपी इस गंभीर मामले का संज्ञान लेंगे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)