कोविड टीका के साइड इफेक्ट को लेकर सुनी सुनाई बातों पर ना करें भरोसा, कराएं टीकाकरण-डॉ सौरभ प्रकाश

Spread the love

दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा) :- कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर देशव्यापी टीकाकरण अभियान चलाए जा रहे हैं। देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुए तकरीबन 4 महीने होने जा रहे हैं परंतु संक्रमण से बचाव को लेकर लगाए जा रहे टीका को लेकर अभी भी लोगों के मन में नकारात्मक सोच बनी हुई है। परंतु देश में जारी टीकाकरण के दौरान अभी तक वैसे कोई खबरें नहीं सुनने को मिली है कि  टीका लगने के बाद टीका का दुष्प्रभाव हुआ हो। मेडिकल साइंस ने भी यह दावा किया है कि कोरोना का टीका शत प्रतिशत कारगर है। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ टीकाकरण करा चुके लोग भी सामने आकर लोगों से टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं जिससे कुछ सकारात्मक नतीजे भी देखने को मिल रहे हैं। उनलोगों ने बताया कि टीका लेने के बाद वे लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं दावथ सीएचसी के
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश ने लोगों से अपील की है  कि वे लोग भी टीका जरूर लगवाएं। संक्रमण से एकमात्र बचाव टीकाकरण ही है| इसलिए सभी लोग टीका लगवाएं । साथ ही उन्होंने कहा कोरोना का टीका लगवाने के बाद स्वास्थ विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन जरूर करते रहें क्योंकि उसको पालन करना अति आवश्यक है।
दावथ निवासी समाजसेवी महेंद्र सिंह ने बताया कि वे कोरोना की  दोनों  डोज ले चुके हैं। टीका लेने के बाद उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं  हुई। टीका लेने के बाद जो बुखार के लक्षण के बारे में बताया गया था उन्हें वो भी नहीं  आया। इसलिए उन्होंने लोगों से अपील की है  कि कोरोना का टीका जरूर लगवाएं

वही दावथ अंचलाधिकारी अजीत कुमार ने लोगों से अपील की है  कि सुनी सुनाई बातों में ना आयें  क्योंकि जान आपकी है और इसकी रक्षा आपको स्वयं करना है, तो इसके लिए टीका जरूर लगवाएं। उन्होंने कहा टीका का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। बिना डर भय टीका लिया जा सकता है।  देश के मेडिकल साइंस के वैज्ञानिकों ने भी कोरोना के लिए टीका आवश्यक बताया है। इसलिए जैसे हम अन्य दवाओं पर भरोसा करते हैं वैसे ही इस पर भी भरोसा किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *