कोरोना महामारी के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले डॉक्टर अमन को किया गया समानित।

Spread the love

जमशेदपुर : राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कला मंच झारखंड के प्रदेश संयोजक अखिल सिंह ने डॉक्टर रमन को किया सम्मानित। उन्होंने बताया एक डॉक्टर का सम्मान भगवान के बराबर होता है और इसको वास्तविकता में हमने देखा है। श्री सिंह बताते हैं कुछ महीनों पूर्व जब महामारी अपने चरम पर थी लोगों को अस्पतालों में बेड मिलना मुश्किल हो रहा था ऐसे में उन्होंने डॉक्टर अमन के सहयोग से कई लोगों की जान बचाने में सफल हुए। एक दौर ऐसा भी आया जब डॉक्टर अमन के माता-पिता खुद करोना महामारी से संघर्ष कर रहे थे उनकी देख-रेख करने वाला कोई नही था उस समय केवल फोन पर उन्हें सलाह देने के अलावा डॉक्टर अमन और कुछ नहीं कर सकते थे उन परिस्थितियों में भी उन्होंने खुद को संभाला और शहर में मौजूद मरीजों का हर संभव उपचार करने का प्रयास किया। श्री सिंह कहते हैं एक डॉक्टर का सम्मान इसलिए और बढ़ जाता है क्योंकि आज की दुनिया में जहां सभी लोग स्वार्थी हो गए हैं जहां सभी लोग सिर्फ अपने लिए संघर्ष कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर ही एक ऐसा व्यक्ति होता है जो आखरी दम तक इसलिए संघर्ष करता है कि वह आपकी जिंदगी बचा सके आपके परिवार के चेहरे पर मुस्कान ला सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *