

सरायकेला :- सरायकेला- समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जन शिकायतों के निवारण हेतू जिले के विभिन्न क्षेत्र से दर्जनों लोग उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला से क्रमवार मिल अपनी-अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। जनता मिलन में कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया वही अन्य शिकायतों से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन को उपायुक्त नें सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को हस्तानतरित कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने का निदेश दिए।

जनता मिलन कार्यक्रम में आज मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, चरित्र प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, तामोलिया- परडीह चौक समीप जर्जर पुल का पुनः निर्माण कराने, गम्हरिया टेंटोपोशी पंचायत में राशन डीलर द्वारा राशन वितरण में अनियमितता बरतने, चांडिल भाडूडीह में राशन डीलर द्वारा दो माह का हस्ताक्षर करा एक माह का राशन वितरण करने, श्रीनाथ विश्व विद्यालय में बीएड के छात्र- छात्राओं को 2020-21 की कल्याण छात्रवृति के लंबित भुगतान कराने,चांडिल अंतर्गत झबरी एवं आदित्यपुर अंतर्गत वार्ड संख्या 04 में आँगनवाड़ी सेविका चयन में अनियमितता बरतने समेत अन्य आवेदन प्राप्त हुए।
इस दौरान माननीय खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई के द्वारा आकर्षिनी मंदिर में लगे हाईमास्क लाइट की मरमती एवं खरसावां के कैंसर मरीज को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना अंतर्गत लाभ प्रदान करने हेतू उपायुक्त को अवगत कराया जिसपर उपायुक्त नें जाँचोरान्त यथाशीघ्र हैमास्क लाइट की मरमत्ती कराने तथा सिविल सर्जन को नियमानुसार कैंसर मरीज को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान के निदेश दिए।
जनता मिलन में उपायुक्त के साथ सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय उपस्थित रहें।

Reporter @ News Bharat 20