

न्यूजभारत20 डेस्क/ जमशेदपुर:- जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में बुधवार को एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गेस्ट फैकल्टी डॉ. अंजू को सम्मानपूर्वक विदा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिवार ने उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

डॉ. अंजू ने पिछले तीन वर्षों से कॉलेज में अध्यापन करते हुए न केवल विधिक शिक्षा प्रदान की, बल्कि छात्रों में कानून के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई। कॉलेज के प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि डॉ. अंजू का पढ़ाने का तरीका अत्यंत प्रभावशाली रहा और उन्होंने छात्रों के बीच गहरी छाप छोड़ी है।
अपने कार्यकाल के दौरान डॉ. अंजू ने कई उल्लेखनीय पहल की, जिनमें सबसे खास था लीगल अवेयरनेस कैंप का आयोजन। इस पहल के तहत लॉ कॉलेज के छात्रों ने पहली बार स्कूल स्तर पर जाकर बच्चों को कानून की बुनियादी जानकारी दी, जिससे छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ा और समाज में कानूनी समझ भी विकसित हुई।
समारोह में शिक्षकों और छात्रों ने डॉ. अंजू को स्मृति चिह्न भेंट कर उनकी सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कई विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और उनके मार्गदर्शन को प्रेरणादायक बताया। इस विदाई समारोह ने एक शिक्षिका की अमिट यादों को सहेज कर रखने का अवसर दिया।