डॉ गौतम सूत्रधार बने एनआईटी जमशेदपुर के नए डायरेक्टर

Spread the love

जमशेदपुर: प्रावैधिकी संस्थान जमशेदपुर के निदेशक के पद पर डॉ. गौतम सुत्रधार ने अपना योगदान दिया। डॉक्टर सुत्रधार एनआईटी मणीपुर में निदेशक के पद पर कार्यरत थे और अपने 5 वर्षों के कार्यकाल को पूरा कर दूसरी बार किसी एनआईटी में निदेशक के पद पर नियुक्त हुए हैं। वैसे तो भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय से 2 मई को ही इनका नियुक्ति पत्र आ चुका था लेकिन एनआईटी मणिपुर से कार्यमुक्त होने एवं अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने की वजह से डॉक्टर सूत्रधार 12 मई को संस्थान में अपना योगदान दे पाए। वही संस्थान के निवर्तमान निदेशक डॉ. करुणेश कुमार शुक्ला एनआईटी जमशेदपुर में अपना कार्यकाल पुरा कर अपने मूल संस्थान एनआईटी इलाहाबाद में योगदान देंगे। वैसे डॉ. शुक्ला की भी नियुक्ति एएनआईटी भोपाल में निदेशक के पद पर 5 वर्षों के लिए हुआ है। डॉक्टर शुक्ला एनआईटी इलाहाबाद में औपचारिकताओं को पूरा कर एनआईटी भोपाल निदेशक के पद पर योगदान देने जाएंगे। एनआईटी जमशेदपुर के नए निदेशक डॉ गौतम सूत्रधार ने आईआईटी खरगपुर से फाउंड्री टेक्नोलॉजी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में एमटेक की डिग्री प्राप्त किया है और बीआईटी मेसरा से पीएचडी किए हैं। सुत्रधार मूल रूप से जादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर है और फंड्री टेक्नोलॉजी में देश के जाने-माने विशेषज्ञ हैं। डॉक्टर सूत्रधार अपने योगदान के पहले दिन ही संस्थान के कुलसचिव, डीन, विभागाध्यक्ष, एवं सभी प्रभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संस्थान के समग्र विकास पर कार्य योजना के लिए गहन विमर्श किया। इस आशय की जानकारी संस्थान के मिडीया प्रभारी सुनील कुमार भगत ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *