डॉ गोस्वामी ने बहरागोड़ा के जयपुरा गांव में पतंजलि के रोजगार शिविर का किया उद्घाटन,राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभा रहा है पतंजलि समूह : डॉ गोस्वामी

Spread the love

बहरागोड़ा (संवाददाता ):-भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा राइट्स लिमिटेड के निर्देशक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने आज बहरागोड़ा प्रखंड के पूर्वांचल क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय, जयपुरा मैदान परिसर में पतंजलि योग पीठ द्वारा आयोजित रोजगार शिविर का द्वीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे इस क्षेत्र के युवाओं में रोजगार शिविर को लेकर खासा उत्साह था। पतंजलि पराक्रम सिक्युरिटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति हेतु जमशेदपुर, रांची तथा हरिद्वार से टीम आई हुई थी।इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने पतंजलि समूह के कार्यों की सराहना की – “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जिस योग को संयुक्त राष्ट्र संघ के मंच तक पहुंचाया, उसी योग की शिक्षा द्वारा बाबा रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण के नेतृत्व में पतंजलि समूह ना सिर्फ करोड़ों लोगों को स्वस्थ जीवशैली सीखा रहा है, बल्कि विभिन्न आयुर्वेदिक दवाइयों, एफएमसीजी प्रोडक्ट तथा अन्य उत्पादों की मार्केटिंग व विभिन्न सेवाओं द्वारा, इससे लाखों लोगों को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार भी मिल रहा है।”

डाॅ गोस्वामी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैं, इसलिए भविष्य में भी देश के विभिन्न कम्पनियों की ओर से ग्रमीण अंचल में रोजगार शिविर लगाये जायेंगे। अगर कंपनियां इन प्रतिभाओं को अवसर दें, तो ये किसी भी परिस्थिति में, अपनी क्षमता को साबित कर सकते हैं।इस सुरक्षा गार्ड नियुक्ति शिविर में कुल 229 युवक युवती ने भाग लिया जिसमें आज 79 का ऊंचाई वजन एवं अन्य को लेकर चयन किया गया है। इनमें से दौड़ प्रतियोगिता एवं अन्य कई प्रकार की परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी जिसकी प्रक्रिया जारी है। इस सुरक्षा गार्ड शिविर में जिन लोगों की चयन होगी उन्हें पतंजलि योगपीठ के पूरे देश भर के इकाइयों में उन्हें सुरक्षाकर्मी के रूप में नियुक्ति की जाएगी।इस शिविर में मुख्य रूप से पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार, किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी बिहारी लाल, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी अजय कुमार झा, युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार, प्रखंड किसान पंचायत बड़ाम प्रभारी गौतम महतो, भारत स्वाभिमान के सचिव अर्जुन शर्मा, पतंजलि बहरागोड़ा के सेवक बट्टबयाल, खेरुवा पंचायत के मुखिया सुनील सिंह, रंजीत बाला, चंद्रशेखर पाल, सरोज दास, आदि उपस्थित थे।इस शिविर में सुरक्षा गार्ड की चयन प्रक्रिया में मुख्य रूप से पराक्रम सिक्योरिटी हरिद्वार के पदाधिकारी कर्नल राजकुमार तथा पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के युद्धवीर कुमार ने पूरी प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *