जमशेदपुर : सोमवार की दोपहर साकची थाना क्षेत्र के हाथी घोड़ा मंदिर के पास ट्रक ने कार को ठोकर मारकर 700 मीटर तक बीच सड़क पर ही घसीटा. कार में एमजीएम अस्पताल के डॉ. इला झा के अलावा उसके बेटी और एक बच्चा सवार थे. घटना के बाद रोड पर जाम लग अगया . घटना में किसी भी सदस्य को चोटें नहीं आयी है. हालाकि घटना के समय डॉ. इला झा काफी घबरा गयी थी. उन्हें लग रहा था कि बड़ा हादसा नहीं हो जाये.
घटना की जानकारी मिलते ही साकची पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया है. मानगो के आशियाना इनक्लेव की रहने वाली डॉ. इला झा ने बताया कि ट्रक ने उनकी कार को साइड से धक्का मारा. इसके बाद कार बीच सड़क की तरफ मुड़ गयी. इसके बाद उन्होंने कार को बंद कर दिया. इस बीच ट्रक ने 700 मीटर तक कार को घसीटता रह गया. घटना को देखकर वहाँ से गुजरते लोग काफी घबरा गए थे. गरिमत थी की कोई भी बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. लोगों की मदद से कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
Reporter @ News Bharat 20