आदित्यपुर 111 सेव लाइफ अस्पताल मामले में डॉ रक्षित आनंद भी गिरफ्तार, रांची से हुई गिरफ्तारी

Spread the love

आदित्यपुर (संवाददाता ):- सरायकेला खरसावां जिला के 111 से सेव लाइफ़ अस्पताल के विवादित डॉक्टर रक्षित आनंद को रविवार को जिले के एसपी द्वारा गठित विशेष टास्क फोर्स द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ रक्षित को राजधानी रांची के रिम्स के समीप से गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. बताया जा रहा है, कि एसपी आनंद प्रकाश को डॉ रक्षित के रांची में छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद एसपी ने एक स्पेशल टास्क फोर्स गठित किया था. एसपी से मिले निर्देश के तहत टास्क फोर्स द्वारा डॉक्टर रक्षित आनंद को गिरफ्तार कर लिया गया है. विदित रहे कि कोरोना महामारी के दूसरे लहर के दौरान 111 सेव लाइफ अस्पताल के प्रबंधक डॉ ओपी आनंद, उनकी पत्नी सरिता आनंद एवं डॉक्टर रक्षित आनंद पर आदित्यपुर रैन बसेरा निवासी सुनील कुमार झा के इलाज में लापरवाही बरतने और जबरन धन दोहन एवं बदसलूकी का आरोप लगाते हुए स्वर्गीय सुनील झा की बेटियों, ज्योत्सना झा एवं निधि झा ने आरआईटी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि डॉक्टर ओपी आनंद पूर्व में ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं और पिछले तीन महीनों से न्यायिक हिरासत में हैं. वही मामले के दो आरोपी डॉक्टर रक्षित आनंद एवं डॉक्टर ओपी आनंद की पत्नी सरिता आनंद फरार चल रही थी. दोनों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. हालांकि सरिता आनंद अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रही है. विदित रहे कि डॉक्टर ओपी आनंद स्वास्थ्य मंत्री पर दिए गए विवादित बयान के बाद सुर्खियों में आए थे हालांकि इस मामले में डॉ ओपी आनंद ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली थी. वही स्वर्गीय सुनील झा की बेटियों ने डॉक्टर दंपत्ति और डॉक्टर रक्षित आनंद पर इलाज में लापरवाही के साथ छेड़खानी का भी आरोप लगाया था. हालांकि प्रशासनिक जांच में अस्पताल में कई खामियां मिली थी, जिसके बाद 111 सेव लाइफ अस्पताल को सील कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *