बहरागोड़ा:- चित्रेश्वर मंदिर की खबर मीडिया में छपने के बाद सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने चित्रेश्वर गाँव का दौरा किया। ग्रामीणों के समस्याओं से अवगत हुए एवं उनके साथ बैठक किया एवं भरोसा दिलाया कि हर समस्याओं के लिए उनके साथ रहूंगा। फिलहाल डॉ संजय गिरी ने मंदिर के पास लगे हाई मास्ट लाइट को ठीक कराने की तैयारी थी लेकिन लोकल मिस्त्री द्वारा ये नहीं हो सका । डॉ संजय गिरी ने कहा कि जमशेदपुर से मिस्त्री बुलाकर लाइट का मरम्मत करवाया जाएगा । साथ ही मुख्य द्वार से मंदिर तक मुरुम डाल कर ठीक करवाया। इस दौरान संस्था के सभी सक्रिय सदस्य भी साथ थे।