

जमशेदपुर /आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ):- राष्ट्रीय एकता व अखंडता के पर्याय, महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रथम अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस सरायकेला खरसावां जिले के विभिन्न स्थानों में महिला कार्यकर्ताओं के द्वार उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया।वहीं छोटा गम्हरिया पंचायत भवन स्थित बूथ में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रश्मि साहू, आदित्यपुर में जिला महामंत्री मोनिका घोष, चांडिल में जिला उपाध्यक्ष हेमलता महतो, कुकडु में तरु सिंह मुंडा के नेतृत्व में महिलाओं ने देश की अखंडता के लिए डॉ शयमा प्रसाद मुखर्जी के प्रयासों और कश्मीर को देश के अभिन्न हिस्सा होने के लिए उनके बलिदान को याद किया और उनकी जीवनी की व्यख्या की।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)