

कोचस (रोहतास):- नगर पंचायत कोचस के गांधी चौक पर शुक्रवार की देर शाम नगर पंचायत के ठेकेदारो के द्वारा मालवाहक वाहनों से रासी वसूली किए जाने का बिरोध करने को लेकर ड्राइवर को डंडा तथा लोहे जैसी वस्तु से जमकर पिटाई की जिसमे ट्रक ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया है। घायल ट्रक चालक करगहर प्रखंड के तेनुनी निवासी सतीश पांडे बताए जा रहे हैं। घायल चालक को स्थानीय लोगो की मदद से इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कोचस चौक जाम कर इसका विरोध जताया। वहां के स्थानीय ग्रामीणों का कहना है नगर पंचायत के ठेकेदारों द्वारा अवैध तरीके से वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा प्रशासन मुक दर्शक बनी रहती है और यहां के ठेकेदारों ने बड़े व छोटे वाहनों से सौ रुपए तथा दुकानदारों से भी पैसे मनमानी तरीके से वसूलते हैं। जिसके चलते सभी व्यवसाई काफी परेशान रहते है। वही ट्रक चालक के तरफ से पैसे ना देने पर शुक्रवार की देर शाम ठेकेदारों द्वारा जमकर मारपीट भी की गई है। घटना के बाद जाम को छुड़ाने पहुंची पुलिस से लोगों ने तत्काल ठेकेदारों के ऊपर करवाई करने की मांग को लेकर डटे रहे। वहीं थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्र ने किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को वहां से हटाया। वहीं सड़क जाम से घंटो तक यातायात बाधित रहा। थाना प्रभारी ने बताया कि जाम के बाद एनएच 30 पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई थी।जिसमें जाम को हटाने को लेकर प्रशासन को काफी परेशानियो का सामना भी करना पड़ा।


Reporter @ News Bharat 20