

न्यूजभारत20 डेस्क:- आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से 4 ट्रेनों का परिचालन होना है. जिसको लेकर डीआरएम का बुधवार को औचक दौरा हुआ। निरीक्षण में कई खामियां पाई गई। जिसको को दूर करने का डीआरएम ने निर्देश दिया है। उन्होंने प्लेटफार्म पर बिजली, पानी, घड़ी, प्रतीक्षालय में मिली खामियां को एक सप्ताह में दूर करने का निर्देश दिया। बता दें कि सीकेपी डिवीजन द्वारा यहां से तत्काल चार ट्रेनों।
टाटा विशाखापत्तनम, टाटा धनबाद सुवर्ण रेखा एक्सप्रेस, टाटा आसनसोल इंटरसिटी और टाटा हटिया मेमू, के परिचालन का प्रस्ताव भेजा गया है. जिसको लेकर ही आज डीआरएम तरुण हुरिया ने साइट विजिट किया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में आदित्यपुर रेलवे स्टेशन टाटानगर का सेटेलाइट स्टेशन बनेगा जिसको लेकर स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। स्टेशन का अपग्रेडेशन किया गया है। पानी और बिजली के लिए उन्होंने एक सप्ताह में वैकल्पिक व्यवस्था करने का आदेश आईओडब्ल्यू को दिया। सभी प्लेटफ़ॉर्म की लंबाई और उस पर मौजूद यात्री सुविधाओं का जायजा लेते सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश दिया। जिसमें मुख्य रूप से प्लेटफॉर्म पर यात्री शेड का निर्माण शामिल है।

आदित्यपुर स्टेशन में आरपीएफ का स्ट्रैन्थ भी बढ़ेगा-
आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ का स्ट्रैन्थ भी बढ़ेगा। ऑफिसर इंचार्ज एके सिंह ने बताया कि वर्तमान में यहां निरीक्षक के साथ 4 एएसआई, 2 दारोगा 1 हवलदार के साथ कॉन्स्टेबल की संख्या 29 हैं। जिसमें बढ़ोत्तरी करते हुए उन्हें एएसआई, दारोगा और हवलदार के साथ 20 अन्य सुरक्षा कर्मी का प्रस्ताव भेजा है।