न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- कपाली मिल्लतनगर रोड नंबर एक का रहने वाला मो. सरफराज (40) ने घर में फांसी लगाकर देर रात आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि नशे का आदी थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया गया है कि अनुसार सरफराज नशेड़ी था। इससे घर वाले नशा छोड़ने का दवाब बनाते थे। बीते रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने गया था। दूसरे दिन देखा कि वह फंदे पर झूल रहा है।