

पोटका : पोटका थाना क्षेत्र के तेतला पंचायत अंतर्गत खाड़ा डेरा गाँव मे शराब के नशे में धुत युवक ने एक वृद्ध की पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि शव को पोस्टमार्टम हेतु जमशेदपुर भेज दिया है. घटना रविवार रात लगभग 10 बजे की है शिवचरण सरदार (59 वर्ष) अपने घर के बाहर बैठा हुआ था इसी दौरान गाँव का ही महेंद्र सिंह उसके समीप पहुंचा किसी बात को लेकर दोनों में बकझक हो गई इसी दौरान महेंद्र ने शिवचरण की जोरदार पिटाई कर दी जिससे उसके सिर पर गहरी चोट आई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा घटनास्थल पर पहुंचे एवं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.


Reporter @ News Bharat 20