25 साल की सेवा बेहतर तरीके से पूरी करने पर सम्मान देने की घोषणा
जमशेदपुर (अशोक कुमार ) :- ड्यूटी ज्वाइन करने के 25 साल तक पुलिस विभाग में बेहतर सेवा देने वाले दो राज्य के दो डीएसपी अनिमेष गुप्ता (जमशेदपुर सीसीआर), सुधीर कुमार (चाईबासा मुख्यालय) और इंसपेक्टर शंकर कामती (रांची जगुआर) को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जायेगा. यह सम्मान 15 अगस्त के दिन देने की तैयारी की जा रही है.
छह अक्तूबर को रांची में हुई थी बैठक
इसको लेकर 6 अक्तूबर 2021 को रांची में एक बैठक का आयोजन किया गया था. यह बैठक अपर अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस महानिदेशक प्रशांत सिंह की अध्यक्षता में हुई थी. बैठक में ही तीनों पुलिस अधिकारियों का नाम सामने आया था. अनिमेष गुप्ता की बात करें तो वे फिलहाल जमशेदपुर में ही सीसीआर डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं. इसी तरह से डीएसपी सुधीर कुमार इसके पहले सीसीआर डीएसपी के रूप में जमशेदपुर में ही कार्यरत थे, लेकिन वर्तमान में वे चाईबासा मुख्यालय में पदस्थापित हैं.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)