

जमशेदपुर :- कोरोनावायरस महामारी में जहां आज लोग पीड़ित है और भयंकर कोरोनावायरस से सभी लोग परेशान हैं वही आज भारतीय जनता पार्टी, धनबाद के संगठन प्रभारी अभय सिंह के आग्रह पर टाटा मुख्य अस्पताल में बारीडीह बागुननगर के निवासी गिरिजा देवी को सीसीयू में बीएड मिला . जिसके लिए अभय सिंह ने अस्पताल प्रबंधन का आभार जताया है . साथ ही मरीज के जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की है .

